रांची, अगस्त 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। करम मिलन समारोह के आयोजन को लेकर महावीर अखाड़ा गोंदलीपोखर में बाबूराम महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके सफल आयोजन को लेकर कमेटी गठित की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच सितंबर को कुरमी करम मिलन समारोह सह रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर कमेटी गठित की गई। गठित कमेटी में जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल को अध्यक्ष, सुप्रेश कुमार महतो सचिव, बाबूराम महतो कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त महेंद्र महतो, कमलेश चौधरी और जगमोहन महतो को उपाध्यक्ष, जीतवाहन महतो और गोवर्धन महतो को उपसचिव चुना गया है। संरक्षक मंडल में रामपोदो महतो, राजेश महतो, सखीचंद महतो, शिवलाल महतो, बेनीलाल महतो, विश्राम महतो, पंकज महतो, झाबूलाल महतो, नीलकंठ चौधरी, हरेकृष्णा चौधरी, सोनेलाल महतो, ...