बांका, अगस्त 31 -- धोरैया(बांका),संवाद सूत्र। प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुर्मा में एमडीएम खाने के दौरान बच्चों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने एमडीएम में शिक्षकों क़े द्वारा भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन के दौरान मौजूद स्कूली बच्चे सुमैया खातून, अलीजा, सावित्री, सत्यम, सइस्ता, साबरी सफीना, अकरम, शहजादी सहित सभी बच्चों ने कहा की स्कूल में बच्चों क़े खाने क़े लिए बनने वाले एमडीएम दो तरह का बनाया जाता है। जहां दो तरह के बनाए गए एमडीएम में खराब एमडीएम बच्चों के बीच परोसा जाता है जबकि सुंदर व गुणयुक्त भोजन सभी शिक्षक मिलकर ग्रहण करते हैं। ऐसा ही मामला शनिवार को प्रोन्नत माध्यमिक विद्यालय कुर्मा में घटित हुई। जहां विद्यालय में शनिवार को मिनू क़े अनुसार बच्चों क़े लिए बनने वाले खिचड़ी चोखा बनाया गया जबकि शिक...