बांका, सितम्बर 1 -- बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना क्षेत्र के कुरमटांड़ गांव में घरेलू विवाद को लेकर सास व ससुर ने अपनी बहु को जहर देकर मारने की कोशिश की। लेकिन महिला के बच्चे ने तुरंत अपने नानी घर में मामले की सूचना दे दी। जिसके बाद रविवार दोपहर को महिला के मायके वालों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया। महिला की पहचान कुरमटांड़ निवासी सुधीन यादव की पत्नी कैली देवी के रूप में हुई। बीमार महिला ने बताया कि उसके पति कलकत्ता में रहते है और घर में सास व ससुर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते है और आज दोपहर खाने में जहर मिलाकर खिलाकर हमको जान से मारने की कोशिश की।इधर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने महिला की स्थिति नाजुक बताई है।

हिंद...