मोतिहारी, जुलाई 23 -- घोड़ासहन। घोड़ासहन में विख्यात कुरनिया माई मंदिर में महिला भक्तों के वेष में यहां जेबकतरों की बड़ी जमात इन दिनों बेखौफ सक्रिय है। इस मंदिर में हर सप्ताह सोमवार व शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग आते हैं। सोमवार को पूजा के लिए ढाका से सपरिवार आयी पुष्पा कुमारी के बैग में ब्लेड मार कर छोटा पर्स व साढ़े तीन हजार तथा चैनपुर से आयी महिला के बैग से आठ सौ रुपये निकाल लिये गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...