मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। कुरनिया माई मंदिर में माता के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। घोड़ासहन-ढाका मुख्य सड़क के किनारे तकरीबन तीन किलोमीटर दूर स्थित कुरनिया माई मंदिर की गणना जिले के सिद्धपीठ के रूप में की जाती है। सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को यहां जिले के कोने कोने सहित नेपाल से भी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि बच्चों के शादी-विवाह सहित सच्चे मन से मांगी गयी मन्नत यहां अवश्य पूरी होती है। प्रत्येक सप्ताह श्रद्धालु यहां या तो मन्नत मांगने आते हैं अथवा मन्नत पूरी हो जाने के बाद माता की पूजा आराधना कर आभार व्यक्त करने आते हैं। इस मंदिर में भगवती की अस्थायी प्रतिमा नहीं स्थापित की जाती। बल्कि उनके स्थायी पिंड की पूजा की जाती है। दशहरा के समय यहां विशेष रौनक रहती है। पूजा समिति के सचिव धन...