मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- गांव कुरथल में घर से खेत पर जाते समय रास्ते में करंट लगने से भैंसे की मौत हो गई। जबकि किसान ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। गांव कुरथल निवासी किसान ठाकुर निशांत उर्फ चिंटू पुत्र मुकेश शनिवार सुबह घर से भैंसा बुग्गी लेकर खेत में जा रहा था। रास्ते में लोहे के पोल से गली में कीचड़ व पानी के भराव के चलते उतरे करंट की चपेट में आने से भैंसे की मौत हो गई। किसान द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बिजली की सप्लाई बंद कराई। तब जाकर किसान ने भागकर अपनी जान बचाई। बिजली विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी तरह किसान की तो जान बच गई। इस करंट की चपेट में आने से कोई अन्य बड़ा हादसा भी हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...