सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कई पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया गया। कोलेबिरा के लचरागढ़ पंचायत में लगे शिविर में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों के बीच परिसंपति का वितरण किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के घर पहुंच कर योजना का लाभ दे रही है। ग्रामीण आगे आएं और योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने भी संबोधित किया। साथ ही ग्रामीणों के बीच परिसंपति का वितरण किया। वहीं कोलेबिरा के बरसलोया में आयोजित शिविर में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, बीडीओ बिरेंद्र किंडो, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया, मुखिया सं...