सिमडेगा, जून 21 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। कुरडेग प्रखंड के तात्कालीन बीडीओ सह देवघर के वर्तमान उपसमार्हता मनोज कुमार का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। बताया गया कि देवघर स्थित सरकारी आवास में ही उनका निधन हुआ। इधर पुर्व बीडीओ के निधन की सूचना मिलने पर प्रखंड के कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है। वर्तमान बीडीओ नैमन कुजुर की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत अधिकारी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी गई और मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...