सिमडेगा, अगस्त 24 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। उमामहेश्वर महावीर मंदिर परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। बैठक समिति के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। मौके पर पुराने पूजा समिति का संशोधन किया गया। साथ ही नए समिति का विस्तार करते हुए अध्यक्ष के रूप में अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष मंटू जयसवाल, दीपक जयसवाल, संजीत जयसवाल, सचिव अमर जयसवाल, सह सचिव सतीश सारंगी, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता को बनाया गया। बैठक में हर साल की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, मनोज जयसवाल, श्रवण बड़ाईक, केदार गुप्ता, सूरजन प्रसाद, उमेश जयसवाल, मनोज मिश्र, द्वारिका जयसवाल, अनिल जयसवाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...