रुद्रप्रयाग, जुलाई 13 -- जखोली ब्लॉक के कुरछोला गांव में एक युवती ने पंखे पर लटकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का कोई पता नहीं लग पाया है। सूचना मिलते ही मयाली चौकी एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग से पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार तहसील जखोली के कुरछोला गांव में 18 वर्षीय दीपांशी पुत्र करण सिंह बीती रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गई। सुबह उसकी मां जब उसे उठाने गई तो दरवाजा बंद था। हालांकि लॉक नहीं लगा था। मां जैसे ही अंदर गई तो देखा कि दीपांशी पंखे पर लटक रही है। देखते ही गांव में अफरा-तरफी मच गई। सभी घर की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही मयाली चौकी के साथ ही कोतवाली रुद्रप्रयाग से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा पंचनामा भरते हुए शव को कब्जे में लेकर...