रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी निवासी साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की हत्या के आरोपी अमन राजा ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। न्यायालय ने आरोपी अमन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजा घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस की दबिश के बाद आरोपी अमन राजा ने कोर्ट में सरेंडर किया। कुरकुरे की हत्या में हिंदपीढ़ी निवासी आरोपी अमन भी शामिल था। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...