रांची, सितम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इनमें मो फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा और अतर तौहिद शामिल हैं। दोनों आरोपी हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दस अगस्त को अपराधियों ने कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने असलम का बैंक्वेट हॉल और मो अरमान के घर में तोड़फोड़ व अगजनी की थी। पकड़े गए दोनों आरोपी हत्यारों को संरक्षण दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अरमान समेत अब तक आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...