रांची, अगस्त 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास दो दिन पहले साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या के मामले में पूर्व पार्षद मो असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। असलम से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी के अप्पू उर्फ इरशाद को बुरी तरह से पीटने के मामले में पूर्व पार्षद समेत उसके सभी भाई आरोपी बनाए गए थे। पुलिस की दबिश के बाद आरोपी असलम ने 26 जून को न्यायालय में सरेंडर किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इस मामले में आठ अगस्त को हाईकोर्ट ने असलम को जमानत दी थी। मंगलवार को रिलीज ऑर्डर पहुंचने के बाद दिन के एक बजे असलम को जेल से बाहर निकला था। हालांकि, हिंदपीढ़ी पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई थी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहले से ही जेल के बाहर थी...