अररिया, दिसम्बर 18 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत के वार्ड छह में स्थित एक घरेलू कुरकुरे फैक्ट्री के मंगलवार की शाम अगलगी की चढ़ जाने के बाद इसके प्रोपराइटर व परिजन गहरे सदमे में है। इस फैक्ट्री के माध्यम से अपने सुनहरे भविष्य के सपने संजोए घरेलू कुरकुरे फैक्ट्री के मालिक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी फैक्ट्री आगजनी की भेंट चढ़ जाएगी। एक झटके में सभी अरमान जलकर खाक हो गए। अगलगी की भेंट चढे़ घरेलू कुरकुरे फैक्ट्री के प्रोपराइटर जयनगर निवासी लहरू बहारदार के पुत्र राजीव बहरदार ने बताया कि काफी मेहनत और ऋण लेने के बाद कुरकुरे, अगरबत्ती, मसाला सहित अन्य घरेलू उद्योग धंधे को स्थापित किया था। करीब दो साल पहले घर पर ही इस घरेलू उद्योग धंधे को स्थापित करने के बाद कड़ी मेहनत कर जब उद्योग का काम पटरी पर आने लगा था और आ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.