पटना, दिसम्बर 30 -- फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी इलाके में सोमवार की रात एक अधेड़ किसान को गोली मारने का मामला सामने आया है। जख्मी की पहचान इसापुर निवासी सुजीत कुमार (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद सुजीत स्वयं थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज को कहा कि मामूली कहा-सुनी के बाद एक व्यक्ति ने उसके पैर में गोली मार दी। पुलिस ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया। वहां किसान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया है। इसापुर निवासी सुजीत कुमार किसान हैं। वह सोमवार की रात करीब नौ बजे किसी काम से कुरकुरी गए थे। बताया जाता है कि इसी दौरान उनकी किसी बात को लेकर एक शख्स से कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपित ने अधेड़ पर गोली चला दी। गोली सुजीत कुमार के पैर में लगी। जिससे वे घायल हो गए। ब...