गुमला, नवम्बर 20 -- कामडारा। कुरकुरा थाना प्रभारी संजय मुंडा ने गुरुवार को 2 स्कूल कुरकुरा में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112 की उपयोगिता बताते हुए कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत कॉल करें। पुलिस तत्परता से कार्रवाई करेगी।थाना प्रभारी ने सड़क सुसंजय मुंडा रक्षा, साइबर अपराध, डायन-बिसाही, नशापान, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक समस्याओं पर जानकारी दी। उन्होंने स्पीड बाइक चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति छात्रों को सतर्क किया और तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अक्सर अंधविश्वास और अफवाहों का शिकार हो जाते हैं, इसलिए इससे बचने की जरूरत है। थाना प्रभारी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे गांव लौटकर इन महत्वपूर्ण जानकारियो...