गुमला, अप्रैल 4 -- कामडारा। कुरकुरा थाना की पुलिस टीम ने खिजरी आंवरा टोली में छापामारी अभियान चला कर 16 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गांव के रघुनाथ चीक बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया । कुरकुरा थाना कांड संख्या 06/24 के तहत मामला दर्ज करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया गया। पिछले दिनो़ कुरकुरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव में अभियान चलाकर करीब 200 लीटर महुआ जावा की शराब को नष्ट करते हुये चेतावनी देकर छोड़ा गया था। इसके बावजूद देशी शराब के धंधे में संलिप्त लोग नहीं सुधर रहे हैं। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिला की पुलिस अवैध शराब की खरीद बिक्री करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कारवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...