गुमला, अक्टूबर 14 -- कामडारा,प्रतिनिधि । कुरकुरा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रात के अंधेरे में अवैध बालू डंपिंग और परिवहन का खेल खुलेआम जारी है। कोयल नदी के कोनसकेली घाट से रोजाना रात्रि में बालू माफिया चोरी-छिपे बालू की उठाव कर रहे हैं, जिसे कुरकुरा क्षेत्र के ईचागुटू और बड़काटोली गांवों के आसपास सड़क किनारे डंप कर दिया जाता है। सुबह होने से पहले ही ये बालू हाईवा के जरिए रांची भेज दी जाती है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस धंधे में आधा दर्जन से अधिक बालू माफिया और कई ट्रैक्टर शामिल हैं। सड़कों पर वाहनों के चक्कों के निशान और खुले में जमा बालू इसका सबूत हैं। जबकि राज्य में एनजीटी के आदेश से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद कुरकुरा में रातोंरात बालू की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही।सोमवार क...