गुमला, नवम्बर 11 -- कामडारा। सामूहिक नरसंहार कांड के बाद चर्चित हुआ कुरकुरा अब अवैध जुआ गतिविधियों के कारण फिर सुर्खियों में है। कुरकुरा थाना और प्लस टू स्कूल से कुछ ही दूरी पर हर सोमवार लगने वाले बाजार में बेरोकटोक हब्बा-डब्बा का खेल चल रहा है, जिसमें नाबालिग भी शामिल हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अरविंद नामक युवक अपने साथियों के साथ इस अवैध धंधे को संचालित कर रहा है। बाजार में लाखों रुपये का लेनदेन होता है और मुर्गा लड़ाई पर भी सट्टेबाजी जोरों पर है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने एसपी हारिश बिन जमां से अविलंब इस जुआ गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...