गुमला, जून 21 -- कामडारा। प्लस टू हाई स्कूल कुरकुरा के छात्रों ने शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर कुरकुरा बस्ती तक निकाली गई। जिसमें छात्रों ने हाथों में तख्तियां लिए नशा विरोधी नारे लगाए। जितना ज़्यादा पियोगे, उतना जल्दी मरोगे और नशा छोड़ो, सेहत बनाओ जैसे नारों के माध्यम से छात्रों ने आम लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका इंद्रानी कुमारी बड़ाईक, शिक्षक अरविंद कुमार, नीतू कुमारी, रंथू गोप समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रैली का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...