गुमला, फरवरी 23 -- कामडारा प्रतिनिधि। कुरकुरा थाना क्षेत्र के कुलबुरु गांव निवासी 35 वर्षीय बिजली मिस्त्री मधुसूदन सिंह की शनिवार सुबह बिजली करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कुरकुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार पूरती घटना स्थल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कोनबीर भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब पांच बजे मधुसूदन सिंह गांव में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में फ्यूज बांधने का काम कर रहा था, जबकि उस समय विद्युत आपूर्ति चालू थी। इसी दौरान वह 11 हजार वोल्ट के हाई-टेंशन करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। कुरकुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा...