रामगढ़, फरवरी 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कुरकुट्टा गांव के ग्रामीणों ने मांडू विधायक से गांव से गुजरने वाली झारखंड विद्युत विभाग के हाई टेंशन लाइन के दिशा बदलने की मांग की है। कुरकुट्टा गांव के ग्रामीणों ने मांडू विधायक निर्मल महतो को दिए पत्र में कहा है कि कुरकुट्टा गांव में लगभग 35 सौ आदिवासी निवास करते हैं। सभी ग्रामीण खेती करके जीविका चलाते हैं। झारखंड विद्युत विभाग की पतरातू से कोडरमा जाने वाली हाई टेंशन लाइन उनके खेती वाले जमीन से गुजारा जा रहा है। इससे अत्यधिक पावर के बिजली प्रवाहित होने से खेती करने के दौरान गांव के किसानों के लिए खतरनाक साबित होगी और वे चपेट में आ सकते हैं। इसके पहले भी हाई टेंशन के विद्युत तार के चपेट में उनके मवेशी आ चुके हैं। पत्र में कहा है कि जहां से हाई टेंशन की लाइन गुजर रहा है उससे 100 मीटर बगल में वन व...