महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा स्थित इस्लामिया नर्सरी स्कूल में हाफिज की पदवी हासिल करने वाले बच्चों का कार्यक्रम आयोजन कर हाफिज ए कुरआन मुकम्मल करने पर हौसला बढ़ाया गया। सभी बच्चे मदरसे में ही तालीम लेकर वह मुकाम हासिल किये हैं जो हर बच्चे का सपना होता है। पूर्व नपा अध्यक्ष गुड्डू खान एवं भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने सभी बच्चों को माला पहनकर उनका उत्साहवर्धन किया। मौलाना शाह आलम गोरखपुरी ने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर तालीम देने की कोशिश की जानी चाहिए। बगैर शिक्षा के समाज, परिवार और देश की भलाई असंभव है। कौम की कामयाबी उसी वक्त तक है, जब तक वह कुरआन को सीने से लगाए रखेगा और उसके आदेशों पर अमल करते रहेगा। अल्लाह ताला के दिखाए हुए राह पर चलकर ही जन्नत में जगह हासिल कर सकते हैं। मौलाना मुफ्ती सुफियान अहमद आजमी ने ...