बिजनौर, नवम्बर 23 -- मौहल्ला राईयान नगर पंचायत जलालाबाद निवासी निवासी मौ. यामीन के पुत्र मौ. अफ्फान राईन की हिफ्ज कुरआन मुकम्मल करने पर दस्तारबंदी की गई। मदरसा अख्तरूल उलूम जलालाबाद में आयोजित तकरीब में उलेमाओं ने मौ. यामीन के पुत्र मौ. अफ्फान राईन की हिफ्ज कुरआन मुकम्मल करने पर दस्तारबंदी की गई। उलेमाओं ने कुरआन की फजीलत बयान करते हुए कहा कि अल्लाह के यहां कुरआन हाफिज का मर्तबा बहुत बड़ा है। उलेमाओं ने कुरआन हिफ्ज करने वाले अन्य बच्चों की दस्तारबंदी करते हुए सभी से अपने अपने बच्चो को कुरआन की तालीम देने पर जोर दिया। कुरआन हाफिज बनने पर अफ्फान के परिवार में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...