बदायूं, जून 9 -- बदायूं, संवाददाता। मदरसा आसिम उल उलूम बर वाली मस्जिद मोहल्ला सोथा में 12 तुलबा ने कुरआन शरीफ की तालीम हासिल की और कुरआन शरीफ मुकम्मल किया। देर शाम एक कार्यक्रम आयोजित कर कुरआन शरीफ मुकम्मल करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। मौलाना अजीम कादरी, हाफिज जीशान कादरी आदि ने नात शरीफ पढ़कर महफिल को नूरानी बना दिया। हाफिज व आलिम मोहम्मद जीशान कादरी ने 12 बच्चों को कुरआन शरीफ पढ़ाया। इन सभी बच्चों ने डेढ़ से तीन वर्ष में कुरआन मुकम्मल किया। मोहम्मद राशिद कादरी उर्फ राजू की ओर से कुरआन मुकम्मल करने वाले सभी बच्चों को कुरआन शरीफ और गिफ्ट का इंतजाम किया गया। मदरसा आलिया कादरिया के हाफिज मौलाना मोहम्मद खालिद ने बच्चों को सम्मानित किया।आलिम मोहम्मद जीशान कादरी ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि कुरआन हमें प्यार और भाई चारे से रहने का ...