शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- मोहल्ला महमंद जलालनगर स्थित पूर्व विधायक रफ़्फ़न खां के आवास पर रविवार को अंतर मुस्लिम एकता के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन अब्दुल मुनीम खां के संयोजकत्व में किया गया, जिसमें विभिन्न विचारधाराओं के मुस्लिम विद्वानों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की शुरुआत हाफिज अतीक ने कुरआन की तिलावत से हुई। इजलास के मूल विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अब्दुल मुनीम खां ने कहा कि आज हम मुस्लिम विभिन्न विचारधाराओं में बंटे हुए हैं। मतभेद होना स्वाभाविक है। हम मानव हैं। हमारे विचार और राय अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हमें दूसरों के बारे में कोई नकारात्मक विचार नहीं बनाना चाहिए। बोले कि हमारा प्रयास है कि हम अपने आपसी मतभेदों को रहमत में बदलने के लिए मिलकर काम करें, जो संभवतः ज़हमत बन गए हैं। प्रोफेसर सैयद मुहम्मद नोमा...