सीतापुर, मार्च 13 -- बिसवां, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित नूरी मस्जिद में रमजान के महीने की विशेष नमाज तरावीह मुकम्मल हुई। हाफिज जीशान बरकाती ने रमजान का चांद नजर आने के बाद तरावीह शुरू की थी। 10वें रोजे को इशा की नमाज के बाद कुरान मुकम्मल होने के बाद खिताब करते हुए मौलाना फैजान हुसैन कादरी ने कहा कि रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है। यह महीना इबादत का महीना होता है। यह माह रहमत बरकत लेकर आता है। इससे पहले मस्जिद के नमाजियों की ओर से हाफिज जीशान बरकाती को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौलाना जीशान, मास्टर तबस्सुम हुसैन, हाफिज अदनान रजा, मौलवी इस्माइल कादरी, सय्यद हुसैन कादरी, महबूब अली, बदर हयात खान, मुन्ना दिलदार खान, हस्सान रजा, अन्नू, रेहान कादरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...