बदायूं, नवम्बर 9 -- बदायूं। विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया कादरिया पर शनिवार को हुजूर शाह ऐनुलहक हजरत अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू हो गया। उर्स में देश के विभिन्न राज्यों से जायरीन एवं अकीतदमंदों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जायरीन एवं अकीतदमंद दरगाह पर गुल एवं चादरपोशी कर दुआयें मांग रहे हैं। उर्स की शुरुआत शरीफ खानकाह के साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती में बड़े ही अदबों एहतिराम एवं शानो शौकत के साथ कुरआन ख्वानी एवं तबर्रुकात शरीफ के जुलूस से हुयी। बड़ी संख्या में पहुंचे अकीदतमंद, जायरीन महफिल का आगाज कारी फरमान कादरी ने तिलावते कुरान मजीद से किया। इसके बाद नाजिमे उर्स हजरत अब्दुल कय्यूम कादरी, हाफिज गुलाम अतीफ कादरी, हाफिज असद मुईन कादरी, अब्दुल हन्नान कादरी, अनीस ...