भदोही, मार्च 13 -- भदोही, संवाददाता। शहर के गोरियाना स्थित कुजराने वाली मस्जिद में मंगलवार की रात मुकद्दस माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल हुई। हाफिज-ए-कुरान अशफाक रब्बानी को लोगों को फूल मालाओं से लाद दिया। हाफिज अशफाक रब्बानी ने कहा कि कुरआन-ए-करीम दुनिया वालों के लिए मशअल-ए-राह है। कुरआन हमारे लिए नेमत है। जो हमारी रहबरी करता है। इस लिए कुरआन को सीखों और सिखाओ। अपने बच्चों के सीने से कुरआन को लगाओ तो उससे उनको जिंदगी जीने का सलीका मिलेगा। कुरआन की तिलावत करने से शऊर-ए- जिंदगी मिलेगी। इस मौके पर मौलाना मब्बू, हाजी मुमताज राईन, हाजी शाहजादे खां, हाजी मजीद अहमद, गुलाम हुसैन संजरी, मुशीर इकबाल, जावेद सिद्दिकी, रिजवान खां, इरशाद अंसारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...