सिमडेगा, फरवरी 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जामा मस्जिद दार्जिलिंग के इमाम मुफ्ती मौलाना सआदुल नजीब कासमी ने कहा कि कुरआन अल्लाह की पाक किताब है। जिसे अपनी जिंदगी में अच्छी तरह से उतार लेना चाहिए। सभी बुरे कामों से तौबा करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों से बच्चों को दीनी तालीम दिलाए जाने का आह्वान किया। मुफ्ती नजीब कासमी मंगलवार की रात शहर के ईदगाह मुहल्ला स्थित ईदगाह परिसर में मदरसा इसलामिया तजवीदुल कुरआन के तत्वावधान में जलसा-ए-दस्तारबंदी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्लामी तालीम इंसान का अच्छा और सच्चा नागरिक बनाने के साथ ही दूसरों की मद्द करने का संदेश देती है। इसलिए सभी को चाहिए कि वह दीनी तालीम के मुताबिक ही जिंदगी गुजारें। उन्होंने कहा कि कुरआन अल्लाह की अहम किताब है इसे अपनी जिंदगी में...