बहराइच, जून 22 -- केन्द्र सरकार ने ईरान से सुरक्षित निकाला शुक्रिया ईरान से लौटे जायरीनों ने सुनाई आपबीती परमजीत सिंह कैसरगंज। कोई जब अपना देश छोड़कर दूसरे देश में जाता है और वहां पहुंचने पर जो यहां से सोच कर गए थे और वहां पहुंचने पर स्थितियां पहले से अलग हो जाए और इस बीच युद्ध छिड़ जाए तो वहां का मंजर कितना खतरनाक होता जाता है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। कुछ इसी तरह का हाल कैसरगंज तहसील के आदमपुर निवासी जीशान हसन काजमी का हुआ। वह जियारत करने के लिए ईरान गए थे और पहुंचने के बाद ईरान और इजरायल का युद्ध शुरू हो गया। जीशान हसन काजमी ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम लोगों को यहां सुरक्षित लाने के लिए भारत सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया। जीशान हसन काजमी 9 जून को जियारत करने के लिए देश से ईरान गए थे 10 जून को तेहरान पहुं...