छपरा, जून 7 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव के मदन ओझा के 33 वर्षीय पुत्र गुंजन ओझा की मौत कोलकता में इलाज के दौरान हो गईं। गुंजन ओझा कोलकाता के स्टर्लिंग विल्सन कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। स्जवनों ने बताया कि गुंजन कुमार के पेट में गुरुवार को दर्द शुरू हुआ। इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। उनका शव गांव में आते ही कोहराम मच गया। गुंजन कुमार की शादी 2 वर्ष पहले कुमारी रोशनी से हुई थी। गुंजन के पिता मदन ओझा, उनकी माता तथा उसकी पत्नी का रो-रो कर हाल बुरा है। स्थानीय विधायक जनक सिंह, सारण विकास मंच के संयोजक वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह,प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया धनंजय कुमार ओझा, पूर्व मुखिया अच्छेलाल राय, सरपंच संजय ओझा, रंजय ओझा व अन्य ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत...