कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले भर में किसानों का धान खरीदने के लिए खोले गए 40 क्रय केंद्रों में सोमवार को कुम्हियावां धान क्रय केंद्र बोहनी हुई। मौके पर पहुंची एडीएम राजस्व शालिनी प्रभाकर ने खरीद का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद डीआरएमओ सुधांशु शेखर चौबे के साथ बोरी में धान की तौल भी कराया गया। इस दौरान धान बेचने आए किसानों का माला पहलाकर उनका स्वागत किया गया। जिले के किसानों की प्रमुख फसल धान खरीद के लिए शासन के निर्देश पर जिले में 40 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। सभी क्रय केंद्रों को एक नवम्बर से धान खरीद शुरू करते हुए 60 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया है। शासन द्वारा समर्थित मूल्य कामन धान का 2369 रुपये तो ग्रेड-ए का 2389 रुपये प्रति कुंतल रखा गया है। इस क्रम में सोमवार को कुम्हियावां में बने धान क्रय कें...