कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- सरसवां ब्लॉक अंतर्गत कुम्हियांवा मंडल का हिंदू सम्मेलन रविवार को पूरबसरांवा ग्राम पंचायत कार्यालय में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बाबू ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला संघचालक कौशांबी श्री कृष्ण पाण्डेय तथा मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक शिव प्रसाद जी उपस्थित रहे। संचालन आशीष जी, खंड कार्यवाह सरसंवा ने किया। मुख्य वक्ता शिव प्रसाद जी ने अपने विस्तृत उद्बोधन में समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए पंच परिवर्तन को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन की शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से करनी होगी, तभी समाज और राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण पाण्डेय ने हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दिसंबर मा...