जौनपुर, जुलाई 16 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। खादी ग्रामोद्योग आयोग से ग्रामोद्योग विकास योजना खनिज आधारित उद्योग के तहत धर्मापुर में कुम्हार सशक्तिकरण कार्यक्रम का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मापुर के बीडीओ कृष्णमोहन यादव एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान धर्मापुर जयहिंद यादव रहे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक सुभाषचंद्र और कार्यकारी मनीष कुमार ने कुम्हार सशक्तिकरण के लिए सबको जागरूक किया। इसमें इलेक्ट्रिक स्वचालित मोटर चाक के बारे में बताया गया। इस योजना का आर्थिक लाभ सभी जातियों के लोग उठा सकते हैं। योजना का लाभ खादी ग्रामोद्योग आयोग से दिया जाएगा। इसके लिये प्रशिक्षित भी किया जाएगा। नवीनतम तकनीक वाले मिट्टी के बर्तन बनाने के उपकरण कम समय में अधिक उत्पादन और बेहतर स्वास्थ...