सिमडेगा, मार्च 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला कुम्हार समाज की बैठक बाजारटांड़ परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता रमेश महतो ने की। बैठक में कहा गया कि समाज के द्वारा नौ मार्च को होली मिलन समारोह सह वनभेाज कार्यक्रम का आयोजन केलाघाघ डैम परिसर में होगा। कार्यक्रम में जिले के सभी शहरी क्षेत्र के प्रत्येक कुम्हार सदस्यों को शामिल होने का आग्रह किया गया है। और साथ में सभी प्रखण्ड के सदस्यों एवं मातृ शक्ति को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है। बताया गया कि राज्य स्तर के सामाज के शुभ चिंतकों का आगमन भी कार्यक्रम में होगा। बैठक में रामचरण महतो, सुबोध महतो, संजय महतो, भरोषा महतो, रामकृष्ण महतो, अशोक महतो, कमल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...