सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कुम्हार समाज की बैठक मंगलवार को सुबोध महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रुप से समाज के संरक्षक रामचरण महतो, रामकृष्ण महतो, अधिवक्ता संजय महतो और धनदेव महतो उपस्थित थे। बैठक में समाज के समाजिक उत्थान पर चर्चा करते हुए शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में जुड़ाव के लिए चर्चा की गई। इसके अलावे समाज की संस्कार एवं संस्कृति के संरक्षण पर भी चर्चा की गई। बैठक में समाज के द्वारा आयोजित होने वाले वन भोज, होली मिलन समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर भी चर्चा की गई। बैठक में कृष्णा महतो, मोहन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...