धनबाद, जून 29 -- कतरास, प्रतिनिधि। एकेडब्लूएमसी परियोजना में संचालित मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग परियोजना का बुट्टू बाबू बंगला पैच के समीप हॉल रास्ता (बड़ी गाड़ियों के लिए अलग से बनाया गया रास्ता) बनाने के दौरान शनिवार को कुम्हार बस्ती के ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी से पुलिस व सीआईएसएफ जवानों को चोट लगी है। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। बावजूद आक्रोशित ग्रामीण बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुनर्वास की मांग को लेकर अड़े रहे। प्रबंधन ने ग्रामीणों को दो दिन का समय देते हुए वार्ता का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बता दें कि प्रबंधन व सीआईएसएफ के जवान मशीन लेकर आ...