धनबाद, जून 30 -- कतरास। एकेडब्लूएमसी परियोजना में संचालित मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा केशलपुर कुम्हार बस्ती के बगल में पत्थरबाजी व लाठीचार्ज की घटना के मामले में रामकनाली ओपी पुलिस ने सौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर रविवार को हाल रास्ता (रोड) बनाने का काम बंद रहा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए रामकनाली ओपी पुलिस ने यहां गश्त तेज कर दी है। बता दें कि रामकनाली ओपी परिसर में सोमवार को प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की त्रिपक्षीय बैठक होगी। विदित हो कि शनिवार को हाल रोड बनाने को लेकर कुम्हार बस्ती के ग्रामीण विरोध जताते हुए पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब में लाठीचार्ज व पत्थरबाजी की थी। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। दो पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी थी। बता दें कि कत...