शामली, अगस्त 2 -- गांव मीमला में कुम्हार समाज लोगों में उस समय गहरा रोष फैल गया जब उनके पारंपरिक गड्ढों वाली जमीन पर प्रशासन की ओर से आरसीसी सेंटर का निर्माण कार्य का ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्ताव किया गया। इस संबंध में समाज के लोगों ने डीएम शामली से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के गांव मीमला निवासी अर्जुन,लोकेंद्र,रविन्द्र,टीटू,राकेश रवि सहित कुम्हार समाज के दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बताया कि खसरा नंबर 49 कुम्हार गड्ढो के नाम से दर्ज है। दर्जनों से अधिक परिवार इस भूमि से मिट्टी उठाकर बर्तन बनाने का काम करते है और अपना घर चलाते है। ग्राम प्रधान उक्त भूमि पर आरआरसी सेंटर बनाने की तैयारी में है। आरआरसी सेंटर बन जाने पर बर्तन बनाने के लिए मिट्टी नहीं मिल पाएगी और उनका कम काज ठप हो जाएगा। ...