गुमला, अगस्त 21 -- बसिया प्रतिनिधि। बसिया- कुम्हारी से सूरजपुर तक जाने वाली करीब चार किमी लंबी मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी है। सड़क की सतह पूरी तरह उखड़ चुकी है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। पत्थर निकल आने से वाहन चालकों को संतुलन बनाने में कठिनाई होती है। जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।यह मार्ग सूरजपुर होते हुए निनई, कुलुसेरा, तालेसेरा, तुकई होकर गुमला रोड से जुड़ता है। कई गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क पर ग्रामीणों की रोजमर्रा की आवाजाही, बाजार जाने और विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने की पूरी निर्भरता है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खस्ताहालत से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही है और आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही...