गुमला, अप्रैल 30 -- बसिया, प्रतिनिधि। गुमला जिले के बसिया प्रखंड स्थित कुम्हारी में मंगलवार को बसिया पालकोट किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित जोहार परियोजना के तहत संग्रह केंद्र का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन बीडीओ सुप्रिया भगत ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कुमारी सुमन लता, सरिता देवी, सीईओ नीरज कुमार ने किया। संग्रह केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,किसान व उत्पादक समूह के सदस्य उपस्थित थे। जोहार परियोजना के अंतर्गत यह एफपीसी बसिया,पालकोट और सिसई प्रखंडों में सक्रिय है तथा किसानों को खाद-बीज, बाजार सुविधा और कृषि संबंधी सहयोग उपलब्ध कराती है। सीईओ नीरज कुमार ने बताया कि कुम्हारी में खोले गए जोहार संग्रह केंद्र के माध्यम से धान, मड़वा, इमली आदि फसलों का किसानों से संग्रह कर उन्हें उचित बाजार म...