मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर। इमलीचट्टी थोक फूल मंडी में सुबह चार बजे से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के व्यापारियों की भीड़ जुटने लगती है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि शहर में सालाना आठ से दस करोड़ तक के फूलों का कारोबार होता है, मगर पिछले तीस वर्षों से एक व्यवस्थित बाजार को तरस रहे हैं। इनका कहना है कि सड़क किनारे दुकान सजाने पर नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उजाड़ दिया जाता है। अतिक्रमणकारी के नाम पर चालान काटा जाता है। बताया कि यहां पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। व्यापारियों को सरकारी बस स्टैंड या स्टेशन पर शौचालय के लिए जाना पड़ता है। फूल विक्रेताओं का कहना है कि नगर प्रशासन अगर हमलोगों को एक व्यवस्थित बाजार उपलब्ध करा दे तो यह मंडी उत्तर बिहार ही नहीं, पूरे बिहार में प्रसिद्ध होगी और रोजगार भी बढ़ेगा। विक्रेत...