गुमला, नवम्बर 29 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के कुम्हरो स्कूल में हेडमास्टर द्वारा स्कूली बच्चों से एमडीए की सामग्री ढुलवाने पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को डीएसई नूर आलम खां को राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुम्हरों में जांच के लिए भेजा। विद्यालय के हेडमास्टर अरविंद तिवारी द्वारा शुक्रवार को बच्चों से पढ़ाई छोड़कर एमडीएम की सामग्री लाने के लिए लगभग दो किमी दूर स्थित दुकान भेजने का मामला सामने आया था। इस खबर को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।उपायुक्त के निर्देश पर डीएसई आज विद्यालय पहुंचे और पूरे प्रकरण की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने सामग्री लाने गए स्कूली बच्चों से बारी-बारी से पूछताछ की। बच्चों ने स्पष्ट रूप से बताया कि हेडमास्टर ने उन्हें एमडीएम का सामान लाने भेजा था। बच्चों के बयान और तथ्य सामने...