लोहरदगा, मई 15 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के भंडरा थाना से महज तीन किमी दूर आकाशी पंचायत के कुम्हरिया में हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों हाथी ने बगुला पतरा में 11 दिनों तक डेरा जमाया था। इस दौरान हाथी ने कई घरों को तोड़ा और फसलों को रौंद कर किसानों को नुकसान पहुंचाया। इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हाथी को भगाने और नुकसान के मुआवजे की मांग प्रशासन से की थी। लेकिन कुछ दिन यहां से दुर जाने के बाद हाथी का आगमन पुनः हो गया है। इससे लोग दहशत में हैं। पतरा के बगल में स्थित स्काइ अप स्कूल के बगल में एक पेड़ के नीचे आज सुबह से हाथी अड्डा जमाए हुए है। अगल-बगल में स्थित खेतों में लगे तरबूज का फसल हाथी का पसंदीदा आहार बना हुआ है। हाथी खेतों में लगे तरबूज को खाता है और पेड़ के नीचे आराम फरमाता है। हाथी को देखने के लिए लोगों...