पटना, अक्टूबर 13 -- पटना के कुम्हरार विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह 2025 का विधानसभा चुनाव प्रत्याशी के रूप में नहीं लड़ेंगे। मगर संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे। मालूम हो कि श्री सिन्हा वर्ष 2005 से लगातार विधायक हैं। कुम्हरार सीट परिसीमन के बाद बनी और यहां पहला चुनाव वर्ष 2010 में हुआ। इसके पहले यह सीट पटना मध्य के नाम से जानी जाती थी। मालूम हो कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...