पटना, नवम्बर 27 -- कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को आभार कुम्हरार कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अरविंद महिला कॉलेज के समीप स्थित संस्कृत महाविद्यालय में समारोह आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष व उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव सहित पटना के सभी विधायक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...