मधुबनी, फरवरी 23 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम । कुंभ स्पेशल ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं। जयनगर से पिछले करीब एक सप्ताह से हर दिन शाम में कुंभ स्पेशल ट्रेन खुलती है। लेकिन ये ट्रेन जयनगर में ही भर जाती है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के गेट पर और शौचालय के समीप बैठकर यात्रा करने की मजबूरी है। रेल यात्रियों ने महाशिवरात्रि को लेकर जयनगर से दो कुंभ स्पेशल चलाने की मांग की है। रेल यात्री विजय कुमार , सरोज कुमार यादव, अमोद कुमार ने बताया कि रेलवे ने भी 21 से 25 फरवरी तक जयनगर से दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। लेकिन यहां सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। उसमें भी जो स्पेशल ट्रेन चल रही है उसकी घोषणा दोपहर बाद की जाती है। ऐसे में यात्रियों के बीच संशय रहता है कि आज कुंभ स्पेशल ट्रेन खुल...