मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। टूंडला-रक्सौल कुम्भ स्पेशल के इंजन का प्रेशर लीक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो गया। इस कारण जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन 48 मिनट तक रुकी रही। बाद में उसे ठीक कर सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल के लिए रवाना किया गया। ट्रेन पांच घंटे से अधिक की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची थी और पूरी तरह खाली थी। 15206 कुम्भ मेला स्पेशल जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर दोपहर 12.12 बजे पहुंची। जब लोको पायलट ने सिग्नल मिलने पर ट्रेन बढ़ाने का प्रयास किया तो इंजन लोड नहीं ले रहा था। लोको पायलट ने इसकी जानकारी कंट्रोल को देने के साथ खुद जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान इंजन का प्रेशर लीक होने की जानकारी मिली। फिर उसे ठीक किया गया। इस दौरान 48 मिनट ट्रेन रुकी रही। इंजन दुरुस्त होने पर ट्रेन सीतामढ़ी के लिए दोपहर एक बजे...