मधुबनी, फरवरी 12 -- कलुआही। कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल निवासी विमल चन्द्र झा (40 वर्ष)की मौत मंगलवार को कुंभ स्नान के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गई। मृतक के पड़ोसी हरिपुर मजरही टोल निवासी शैलेंद्र झा ने बताया की विमल चंद्र झा सपरिवार दिल्ली मोहन गार्डेन में रहते हैं। वे वहीं नौकरी करते थे। वे दिल्ली से ही एक टाटा 407 बस से कुंभ स्नान के लिए आ रहे थे । इस दौरान लखनऊ के निकट उनकी गाड़ी एक डंपर से टकरा गयी। जिसमें विमल चन्द्र झा की मौत हो गई। विमल चन्द्र झा के पैतृक घर हरिपुर मजरही टोल में फिलहाल कोई नहीं है उनके घर में ताला लटका हुआ है। इस संबंध में अधिक जानकारी कोई ग्रामीण नहीं बता पाया। उनके साथ-साथ कुछ अन्य लोगों की भी चोटें आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...